अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्मित नौ होटल सील
बदरीनाथ धाम में अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार को प्रशासन की टीम ने बिना नक्शा पास किए निर्मित और निर्माणाधीन नौ होटलों को सील कर दिया है। इन होटल स्वामियों को जोशीमठ तहसील प्रशासन की ओर से पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे। बदरीनाथ धाम में पिछले एक साल से मास्टर प्लान महायोजना के कार्य भी गतिमान हैं। इसी बीच धाम में कई ऐसे निर्माण कार्य बिना प्राधिकरण की अनुमति के चल रहे हैं, जिससे धाम में अवैध निर्माण की बाढ़ जैसी आ गई है।
बताया जा रहा है कि धाम में निर्माणाधीन कई होटल चमोली जनपद के अलावा बाहरी जनपदों के लोगों के भी हैं। प्रशासन की ओर से बिना प्राधिकरण की अनुमति के बन रहे होटल, ढाबों के विरुद्ध चालान भी किए गए, लेकिन बावजूद इसके निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।
बदरीनाथ देव दर्शनी के पास ही एक होटल का निर्माण बिना प्राधिकरण की अनुमति के पांच मंजिल तक कर दिया गया है। जोशीमठ के तहसीलदार रवि शाह ने बताया कि धाम में हरित पट्टी पर व्यावसायिक उपयोग के निर्माण किए गए हैं। पूर्व में संबंधित लोगों को नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन कोई ठोस जवाब न मिलने पर नवनिर्मित व निर्माणाधीन नौ होटलों को सील कर दिया गया है।