नंदाकुंड मेले में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
पोखरी। सात दिवसीय नंदाकुंड किसान विकास मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रडुवा के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने आगामी वर्ष से मेले को भव्य रूप देने की बात कही। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी। जूनियर हाईस्कूल भिकोना की छात्राओं ने विभिन्न योगासन किए जबकि जौरासी के छात्र-छात्राओं ने दशज्यूला क्षेत्र की मां चंडिका की दिवारा यात्रा पर गीत की प्रस्तुति दी। लोक कलाकार अंकित किमोठी व उनकी टीम ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर मेला अध्यक्ष शिशुपाल बर्त्वाल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह नेगी, बीरेंद्र भंडारी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, प्रदीप बर्त्वाल, नवीन राणा, विनोद लाल आदि मौजूद रहे।