कैंट बोर्ड ने कचरा बैंक से एकत्रित किया एक टन प्लास्टिक
कैंट बोर्ड की प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की मुहिम रंग ला रही है। अभी तक कैंट बोर्ड कचरा बैंक के माध्यम से एक टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर चुका है। इस प्लास्टिक कचरे से कैंट बोर्ड, टाइल्स डस्टबिन, बेंच आदि बनाएगा।I
दरअसल, प्लास्टिक कचरे का निस्तारण न केवल कैंट बोर्ड बल्कि नगर निगम के लिए भी चुनौती बना हुआ है। लेकिन कैंट बोर्ड देहरादून ने इसके निस्तारण के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। बोर्ड की ओर से कैंट क्षेत्र में चार कचरा बैंक स्थापित किए हैं। इन कचरा बैंकों में पॉलिथीन अपशिष्ट जैसे पॉलीबैग, चिप्स के रैपर, पॉलिथीन पैकिंग बैग प्लास्टि के कट्टे आदि तीन रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे जा रहे हैं। शुरूआत में तो लोगों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन धीरे-धीरे कैंट बोर्ड की यह मुहिम रंग लाने लगी है। अभी तक कैंट बोर्ड इन कचरा बैंकों के माध्यम से एक टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर चुकी है। कैंट बोर्ड के अध्यक्ष अभिनव सिंह ने बताया कि कैंट बोर्ड ने इसके लिए एक कंपनी से करार किया है। जो प्लास्टिक के कचरे से टाइल्स,डस्टबिन, बेंच आदि बनाकर कैंट को देगी। कI