आज से पांच दिन फायर ब्रिगेड मुस्तैद, आठ जगह रहेगी तैनाती
त्योहारी सीजन के लिए अग्निशमन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली हैं। धनतेरस से अगले पांच दिनों तक शहर में आठ महत्वपूर्ण जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी। फायर ब्रिगेड ने शहर के बड़े केंद्रीय संस्थानों ओएनजीसी, डीआरडीओ आदि से भी समन्वय स्थापित किया है। इसके साथ ही आपातकाल में पानी लेने के लिए जल संस्थान के साथ करार किया है।
बता दें कि दिवाली के समय अग्निकांड होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। एफएसओ सुरेश चंद्र ने बताया कि धनतेरस के दिन से ही फायर ब्रिगेड की तैनाती शुरू हो जाएगी। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में छोटे वाटर टेंडर और मोटरसाइकिल तैनात की जाएंगी। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में बड़ी गाड़ियों को खड़ा किया जाएगा। आपातकाल के लिए केंद्रीय संस्थानों के फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट कर दिया गया है। जल संस्थान के 23 ओवरहेड टैंक पर पानी लेने के लिए पंपिंग सेट आदि लगाए गए हैं।
इन जगहों पर तैनात होंगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
पलटन बाजार में दो मिनी टेंडर
कोतवाली में दो मोटरसाइकिल
बल्लूपुर
सहस्रधारा रोड
घंटाघर
प्रेमनगर
दिलाराम चौक
राजपुर