Sun. Nov 17th, 2024

न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल का दावा किया मजबूत, हार के बाद श्रीलंका का चैंपियन ट्रॉफी में खेलना मुश्किल

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 26.4 ओवर (160 गेंद) शेष रहते 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। मैन ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट (3/37) और मिचेल सेंटनर (2/22) की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 46.4 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे (45) और रचिन रवींद्र (42) के बीच 74 गेंद में 86 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 172 का लक्ष्य 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सेमीफाइनल की होड़ में बनी पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अब इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पर बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद ही वे न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ सकेंगे। वहीं हार के साथ श्रीलंका का शीर्ष आठ में बने रहना मुश्किल हो गया है। जिससे उसकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदें धुंधला गई हैं।

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6.3 ओवर में 50 रन जोड़ लिए। 10 ओवर में दोनों ने 73 रन की साझेदारी कर डाली। कॉन्वे 42 गेंद में नौ चौकों की मदद से 45 रन बनाकर चमीरा का शिकार बनें। तुरंत बाद ही रवींद्र भी तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। तीक्ष्णा का वनडे में यह 50वां विकेट रहा। 15 ओवर में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 103 रन बना लिए। विलियम्सन (14) के आउट होने पर न्यूजीलैंड को 31.4 ओवर में 41 रन बनाने थे। डेरिल मिचेल 43 रन पर आउट हुए। 42 रन की पारी के साथ रचिन रवींद्र के इस विश्व कप में सर्वाधिक 565 रन हो गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। वह एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अंडर-25 बल्लेबाज बन गए। सचिन ने 2003 में 523 रन बनाए थे, जबकि बाबर आजम ने 2019 में 474 रन बनाए थे।

पहले 10 ओवर में गिरे पांच विकेट
केन विलियम्सन का टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाने का फैसला सटीक रहा। 32 रन के अंदर पथुम निसांका (2), कप्तान कुसल मेंडिस (6) और सदीरा समरविक्रमा (1) को बोल्ट और साउदी ने पवेलियन भेज दिया। बावजूद इसके कुसल परेरा आक्रामक तरीके से रन बना रहे थे। श्रीलंका 70 रन पर पहुंचा था और परेरा ने अपना आनन-फानन में अर्धशतक भी पूरा कर लिया। यहां से मैच की सूरत एकदम से पलटी। बोल्ट ने पहले असालंका (8) और उसके बाद फर्ग्यूसन ने 28 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाने वाले परेरा को आउट कर स्कोर 10वें ओवर में पांच विकेट पर 70 रन कर दिया।

बोल्ट ने मेंडिस को आउट कर विश्वकप में अपने 50 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के पहलेे और दुनिया के छठे गेंदबाज बने। बांग्लादेश के खिलाफ टाइम्ड आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज (16) और धनंजय डिसिल्वा (19) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन यहां मिचेल सेंटनर ने दोनों को स्लिप में मिचेल के हाथों कैच करा दिया। देखते ही देखते श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 128 रन हो गया, लेकिन महीश तीक्ष्णा (38*) और दिलशान मदुशंका (19) ने 43 रन की साझेदारी कर डाली। जो स्कोर 150 तक नहीं जाता नहीं दिखाई दे रहा था वह 46.4 ओवर में 171 तक पहुंच गया। दोनों ने श्रीलंका के लिए विश्वकप की सबसे बड़ी दसवें विकेट की साझेदारी की। तीक्ष्णा ने अपना वनडे में सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। बोल्ट ने 37 रन देकर तीन और सेंटनर ने 22 रन देकर दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *