Sat. May 10th, 2025

अवैध कब्जेदारों को न दें विद्युत संयोजन : डीएम

रूद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें विद्युत संयोजन और भूमि लीज से संबंधित नियम बताए गए। इसमें डीएम ने कहा कि निर्धारित सीमा से पुराने कब्जेदारों को बिजली कनेक्शन दिए जाएं लेकिन सरकारी भूमि पर किसी भी नए कब्जेदार को विद्युत संयोजन न दिया जाए। डीएम ने कहा कि आवासीय भूमि पर लीज बढ़ाने के लिए सभी तहसील में काउंटर खुलवाए जाएं। लीज नवीनीकरण के लिए रजिस्टर से मिलान, मौका मुआयना कर थोक में फाइलें तैयार करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि उनका उद्देश्य जिले में व्यवस्थाओं को सुधारकर सरकारी परिसंपत्तियों को कब्जामुक्त रखना है। स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशासन के नाम पर किसी भी प्रकार का भ्रम न फैलाया जाए। विभिन्न पहलुओं का परीक्षण कर विद्युत संयोजन दें। उन्होंने सभी एसडीओ को रजिस्टर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए कि किस क्षेत्र में विद्युत संयोजन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विनियमित क्षेत्रों में कनेक्शन देने से पहले प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृति जरूर चेक किया जाए। उन्होंने जनजाति की भूमि पर काबिज अन्य व्यक्ति की पात्रता भी बताई। वहां एडीएम जयभारत सिंह, अशोक कुमार जोशी, एसई यूपीसीएल शेखर त्रिपाठी, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, राकेश तिवारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *