डीएम ने दिए सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश
पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी ने जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने लोक निर्माण एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके डिवीजन के अंतर्गत स्थित ऐसे सभी सड़क मार्ग जिनमें गड्ढे हैं उनमें पैच वर्क की योजना बनाकर तत्काल कार्य करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर एसडीएम और तहसीलदार को दें ताकि उनकी ओर से मार्गों का निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय को उपलब्ध कराई जा सके। डीएम ने कहा कि जिन मार्गों पर बार-बार सडक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं वहां क्रश बैरियर लगाने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। बैठक में एसडीएम सदर अनिल शुक्ला, बेड़ीनाग मंजीत सिंह, मुनस्यारी यशवीर सिंह सहित लोनिवि, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, बीआरओ के अधिकारी मौजूद रहे। संवाद