डेविस कप: इटली 1998 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा, जोकोविच पर हावी रहे सिनर

नोवाक जोकोविच के पास सर्बिया को डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने के तीन मौके थे, लेकिन वह यानिक सिनर थे, जिन्होंने हार के कगार पर पहुंचने के बाद शानदार वापसी करके इटली को खिताबी मुकाबले में पहुंचाया। सिनर ने लगातार तीन मैच प्वाइंट बचाकर जोकोविच का डेविस कप के एकल में लगातार 21 मैच जीतने के अभियान पर रोक लगाई। सिनर की जीत से इटली मुकाबले को 1-1 से बराबर करने में सफल रहा।