उद्यान विभाग ने रानीपोखरी में हरे पेड़ काटने पर लगाया जुर्माना
थानो और बड़कोट रेंज में फलदार पेड़ाें पर आरी चलाने की खबर प्रकाशित होने के बाद उद्यान विभाग हरकत में आ गया है। उद्यान विभाग ने बाग स्वामी पर जुर्माना लगाया है। हालांकि, भोगपुर में काटे गए पेड़ों के मामले में वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
उद्यान विभाग डोईवाला ने कार्रवाई की है। सहायक उद्यान अधिकारी डोईवाला श्वेता चौहान ने बताया कि रानीपोखरी चौक के पास बाग स्वामी की ओर से चार सूखे पेड़ों की अनुमति मांग की गई थी। लेकिन दो हरे पेड़ भी काट दिए थे। कुल छह पेड़ काटे गए। उन्होंने बताया कि दो हरे पेड़ काटने पर 10 हजार का जुर्माना बाग स्वामी पर लगाया गया है। भोगपुर में जो पेड़ काटे गए हैं, उस पर वन विभाग कार्रवाई करेगा