मोटर मार्गों का निर्माण समय से पूरा नहीं हुआ तो रुकेगा वेतन : डीएम
पौड़ी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मार्गों की समीक्षा करते हुए डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को इस साल के अंत तक सभी कार्यों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। कहा कि समय से मार्गों का निर्माण पूरा नहीं हुआ तो अधिकारियों का वेतन रोका जाएगा। उन्होंने पीएमजीएसवाई के तहत सभी सड़कों के लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित कर आख्या उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
एनआईसी सभागार में पीएमजीएसवाई के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफलाइन मार्ग ही हैं। लिहाजा निर्माणाधीन सभी सड़कों का काम हर हाल में इस साल के अंत तक पूरा कर लें। पांच साल पूरे कर चुके मोटर मार्गों को लोनिवि को सौंपने को कहा। डीएम ने कहा कि पीएमजीएसवाई के कार्यों में हीलाहवाली बरती तो संबंधित अधिकारियों का नए साल में वेतन रोका जाएगा।