पश्चिमी विक्षोभ का असर, 2 दिसंबर तक वर्षा, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट, तेज हवाएं-कोहरा, पढ़े मौसम विभाग का ताजा अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते अगले 4 दिनों तक मौसम यूही बने रहने का अनुमा है। 2- 3 दिन तक बादल छाए रहेंगे और 2 दिसंबर तक प्रदेशभर में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अगले 2-3 दिन तक अलग अलग स्थानों पर कोहरा छाने के आसार है।आज 29 नवंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वही 30 नवंबर को भी पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। 3 दिसंबर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड के साथ कोहरा छाने लगेगा।
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
यूपी मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान गुजरात के ऊपर बने हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी- पूर्वी यूपी में बुधवार और गुरुवार को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी में 30 नवंबर को ज्यादा तो पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश के आसार है। दोनों स्थानों पर कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। 2 दिसंबर तक मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा, इसके बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से पारे के गिरते ही ठंड बढ़ने लगेगी।तापमान में अगले 5 दिन तक कोई बड़ा बदलाव नही होगा, लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।