सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से सौर ऊर्जा के लगेंगे प्रोजेक्ट

काशीपुर। काशीपुर डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) की ओर से गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें काशीपुर को सोलर सिटी बनाने को लेकर उरेडा की ओर से उत्तराखंड सरकार की नई सोलर नीति के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट लगेंगे।
बुधवार को केडीएफ की ओर से बाजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित गोष्ठी में उरेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी राजीव गुप्ता ने बताया कि नई सौर नीति के तहत अब निजी उपयोग अथवा बिक्री के लिए भी परियोजनाएं लगाई जा सकेंगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर छूट का प्रावधान है। दिसंबर 2027 तक प्रदेश में 2500 मेगावाट बिजली का उत्पादन सौर प्रोजेक्ट से होने की उम्मीद है। यूपीसीएल इन परियोजनाओं की बिजली खरीदेगा। एक मेगावाट तक की परियोजना पर करीब पांच करोड़ की लागत का अनुमान है। इस नीति में घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। यूपीसीएल सौर ऊर्जा का एक ग्रीन टैरिफ भी तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट लगेंगे। इस नीति में लैंड यूज चेंज, न्यायालय, पंजीकरण, भूमि उपयोग अनुमोदन, बाहरी विकास शुल्क समेत अन्य शुल्क में छूट का प्रावधान है। केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने नई सौर ऊर्जा नीति के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते काशीपुर को इस नीति का काफी लाभ मिलेगा। निर्बाध बिजली के लिए केडीएफ काशीपुर को सोलर सिटी बनाने की दिशा में प्रयासरत है। वहीं सोलर एक्सपर्ट कंपनी के अफसरों ने भी उद्यमियों के समक्ष अपने प्रोजेक्ट रखे। वहां रंजीत नय्यर, विनीत रावल, अमित कुमार, चक्रेश जैन, डॉ. प्रदीप रस्तोगी, मधुप मिश्रा, विक्रांत चौधरी, राकेश गुप्ता, सर्वेश यादव व आशीष बधवार आदि मौजूद रहे। सं