10 साल बाद सुधरी खटीमा डिग्री कॉलेज की रैंक
खटीमा। एचएनबी पीजी कॉलेज की 10 साल बाद नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) की रैंकिंग सुधार हुआ है। एक दशक बाद कॉलेज को बी श्रेणी की नैक मूल्यांकन में रैंकिंग मिली है। इससे पूर्व खटीमा कॉलेज को सी श्रेणी की रैंक मिली थी। नैक की तीन सदस्यीय टीम ने विगत 15 व 16 नवंबर को खटीमा पीजी कॉलेज का दो दिन निरीक्षण किया था। टीम की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी होने के बाद खटीमा पीजी कॉलेज को बी श्रेणी की रैंक दी गई है। कॉलेज की रैंकिंग में सुधार से कॉलेज के प्राध्यापकों में खुशी है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि रैंकिंग में सुधार में आईक्यूएसी (आंतरिक गुणवत्ता एवं संवर्धन प्रकोष्ठ) की टीम के साथ ही सभी प्राध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इससे पूर्व वर्ष 2013 में खटीमा डिग्री कॉलेज को सी श्रेणी की रैंक मिली थी। उसके बाद 10 साल तक कॉलेज का नैक मूल्यांकन नहीं हुआ जिस कारण कॉलेज को यूजीसी से बजट नहीं मिल पा रहा था। वर्तमान में यहां करीब 4500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा कि नैक की रैंक में सुधार होने के बाद इस बार कॉलेज को यूजीसी से बजट मिलने की उम्मीद है। इससे कॉलेज के विकास और शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा