Fri. Nov 22nd, 2024

केन विलियम्सन ने लगातार चौथे टेस्ट में शतक जड़ा, ब्रैडमैन-विराट की इस मामले में बराबरी की

न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेले जाने के बाद अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 266 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन ने 104 रन की पारी खेली। उन्होंने लगातार चौथे टेस्ट में चौथा शतक लगाया। यह विलियम्सन के टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा और उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। विराट ने भी 29 शतक लगाए हैं, जबकि ब्रैडमैन ने भी 29 टेस्ट शतक लगाए थे। विलियम्सन ने ऐसा 95वें टेस्ट की 165वीं पारी में किया है, जबकि कोहली ने ऐसा 111वें टेस्ट की 187वीं पारी में 29 शतक लगाए थे। हालांकि, ब्रैडमैन ने 51 टेस्ट की 79वीं पारी में ही 29 शतक लगा दिए थे।

विलियम्सन न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर हैं। उन्होंने 19 टेस्ट शतक लगाए थे। वहीं, ओवरऑल वह 17वें स्थान पर हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने 51 टेस्ट शतक लगाए थे। विलियम्सन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 95 टेस्ट में 55.22 की औसत से 8228 रन बनाए हैं। 29 शतक के अलावा उनके नाम 33 अर्धशतक हैं। 251 रन टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 85.1 ओवर में 310 रन पर सिमट गई। महमूदुल हसन जॉय ने 86 रन की पारी खेली। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 37 और मोमिनुल हक ने 37 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने चार विकेट लिए, जबकि काइल जेमीसन और एजाज पटेल को दो-दो विकेट मिले। कप्तान टिम साउदी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में न्यूजीलैंड के लिए विलियम्सन ने 11 चौके की मदद से 104 रन बनाए। वहीं, डेरिल मिचेल ने 41 रन और फिलिप्स ने 42 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक जेमीसन सात और साउदी एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम नए अब तक सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं। वहीं, शोरिफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, नईम हसनऔर मोमिनुल ने एक-एक विकेट लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *