Fri. Nov 22nd, 2024

युवराज सिंह की शादी को हुए 7 साल, वाइफ को दिलचस्प अंदाज में दी बधाई

भारतीय क्रिकेट के सबसे महान दिग्गज खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह आज अपनी सातवीं सालगिरह मना रहा है. आज युवराज सिंह की शादी के 7 साल पूरे हो गए. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी हेज़ल कीच को एक स्पेशल तरीके से विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन दोनों की कुछ तस्वीरों के साथ एक खास मैसेज लिखा हुआ है. युवराज सिंह ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह पर अपनी पत्नी हेज़ल को बधाई देते हुए लिखा कि, “यह मैसेज उसके लिए है, जिसके साथ मैंने एक शानदार पार्टनरशिप बनाई है. जब आप आनंद ले रहे होते हो, तो समय कब पार हो जाए, इसका पता भी नहीं चलता. अभी आपके, ओरियन और ऑरा के साथ कई वर्षों का प्यार, हंसी और रोमांच आना बाकी है. आपको 7वीं सालगिरह मुबारक हो.

आपको बता दें कि भारत के लिए सालों तक क्रिकेट खेलने वाले युवराज सिंह ने हेज़ल के साथ 2015 में सगाई की थी, और फिर 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम ओरियन और ऑरा है. इन दोनों की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है. युवराज सिंह टीवी के अलग-अलग मंचों पर कई बार अपनी इस मस्त लव स्टोरी का कहानी भी सुना चुके हैं.

बहरहाल, युवराज सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है. युवराज सिंह ने अपने करियर में वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला और खूब रन बनाने के साथ-साथ कई विकेट भी चटकाए. युवराज सिंह के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों की बात करें तो 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर कमाल कर दिया था.

उसके अलावा युवराज ने उसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रनों की एक शानदार पारी खेली थी, जो ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट के सामने आई थी. इन सबके अलावा भी युवराज सिंह के करियर का सबसे बड़ी उपलब्धि 2011 वर्ल्ड कप है, जिसमें भारत दूसरी बार चैंपियन बना था, और उसमें सबसे बड़ा योगदान युवराज सिंह का रहा था, इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज ने रन भी बनाए थे, और विकेट भी लिए थे, और बाद में पता चला था कि युवराज वर्ल्ड कप के दौरान कैंसर से जूझ रहे थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *