Mon. Nov 25th, 2024

श्वसन रोग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार:ऑक्सीजन के 48 बेड वाले वार्ड को किया गया रिजर्व

धौलपुर चीन में श्वसन रोग के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हाल ही में अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने वीसी के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया था। जिसके बाद पीएमओ डॉक्टर समरवीर सिंह के निर्देश पर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन के बेड वाले वार्ड के साथ 48 बेड के एक वार्ड को रिजर्व किया गया है।

जिला अस्पताल के पीएमओ ने बताया कि भारत सरकार की ओर से जारी पत्र और उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार अभी तक स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन जिले में संक्रमक रोगों की सर्विलेंस और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है। जिसके तहत जांच, दवा, इलाज के समुचित इंतजाम किए गए हैं।

जिला अस्पताल के पीएमओ ने बताया कि अस्पताल में पहले से ही ऑक्सीजन की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा जिला अस्पताल में 48 बेड के एक वार्ड को रिजर्व रखा गया है। जिसमें आपात स्थिति में मरीजों को भर्ती करने के बाद उनका इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश में इस बीमारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *