लक्ष्य से दोगुना हुआ निवेश, 412 करोड़ रुपये के एमओयू पर किए हस्ताक्षर
अल्मोड़ा। जिले में सोलर प्लांट और होटल इंडस्ट्री से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके लिए निवेशकों ने प्रशासन के साथ 412 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू के मुताबिक 90 फीसदी निवेशकों ने सोलर प्लांट स्थापित करने में और पांच प्रतिशत ने होटल उद्योग में रुचि दिखाई है।
बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सुंदरपुर के एक रिजाॅर्ट में जिला स्तरीय मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के निवेशकों ने भाग लिया। जिले में रोजगार के अवसर पैदा कर बेरोजगारों को इससे जोड़ने के लिए निवेशकों और प्रशासन के बीच 412 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि पहाड़ की ओर निवेशकों का बढ़ता रुझान प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करेगा। कहा कि अल्मोड़ा में निवेश से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने निवेशकों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहां पर रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, सीडीओ आकांक्षा को कोंडे, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मीरा बोरा आदि थे।