इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ तीन ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे:यात्री भार देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला, आज से शुरू हुई सुविधा
धौलपुर रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न श्रेणी के 10 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। रेलवे के आगरा मंडल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से कोलकाता और कोलकाता से बीकानेर की ओर चलने वाली ट्रेन में डिब्बे बढ़ाए गए हैं। जिसमें बीकानेर से चलने वाली ट्रेन में 7.12.23 से 28.12.23 तक और कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में 08.12.23 से 29.12.23 तक 1 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। रेलवे ने बाड़मेर- मथुरा- बाड़मेर रेल सेवा में बाड़मेर से चलने वाली ट्रेन में 1.12.23 से 31.12.23 तक और मथुरा से चलने वाली ट्रेन में 2.12.23 से 01.01.24 तक 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है।
इसी प्रकार रेलवे प्रबंधन ने उदयपुर सिटी- खजुराहो- उदयपुर सिटी रेल सेवा में उदयपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन में 1.12.23 से 31.12.23 तक और खजुराहो से चलने वाली ट्रेन में 3.12.23 से 02.01.24 तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है।