Wed. May 7th, 2025

खेल महाकुंभ : सौ मीटर में वैष्णवी और सुमित सबसे तेज दौड़े

रुद्रपुर। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के अंडर-17 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ में बिगवाड़ा की वैष्णवी और दरऊ के सुमित ने पहला स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में बिगवाड़ा की दीप्ती शर्मा व बंडिया के अंशु कुमार अव्वल रहे। बृहस्पतिवार को मनोज सरकार स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ आदि इवेंट खेले गए। युवा कल्याण और शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। न्याय पंचायत स्तर के खेल महाकुंभ की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बालक अरुण कुमार का नाम आयोजकों ने ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा में 200 मीटर इवेंट के लिए डाल दिया। इससे खिलाड़ी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, खिलाड़ी ने कई बार शिक्षकों के सामने आपत्ति भी जताई लेकिन किसी ने भी एक न सुनीं। करीब 15 मिनट तक इधर-उधर घूमने के बाद अंत में आयोजकों ने खिलाड़ी का नाम 400 मीटर की लिस्ट में डाल दिया। 100 मीटर की दौड़ कराने में आयोजकों के पसीने छूट गए। आयोजन समिति में शामिल कर्मचारियों का कहना था कि बार-बार खिलाड़ियों के नाम पुकारे जा रहे हैं, लेकिन खिलाड़ी आने को तैयार नहीं हैं। वहां जिला खेल समन्वयक लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र भाकुनी, अनु चौधरी, सुमन दुम्का, रश्मि शर्मा, अंगद राजपूत, मंजू देवी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *