संयुक्त टीम ने जौलीग्रांट-भानियावाला से अतिक्रमण और बोर्ड-होर्डिंग हटाए
इन्वेस्टर्स समिट के लिए एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक सड़कें और बाजार को संवारा जा रहा है। शुक्रवार को एक संयुक्त टीम ने जौलीग्रांट-भानियावाला मुख्य बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि से बोर्ड, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि हटाए। जेसीबी से दुकानों आदि के सामने पड़े मिट्टी के ढेर आदि को हटाकर समतलीकरण किया गया। तहसील प्रशासन, नगर प्रशासन, एमडीडीए और पुलिस के दर्जनों अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने जौलीग्रांट-भानियावाला मुख्य बाजार से दुकानों पर लगे हुए बोर्ड आदि हटाए। इन सभी दुकानों पर समिट से पहले एक जैसे बोर्ड एमडीडीए की ओर से लगाए जाएंगे। दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण पर भी डंडा चला। वहीं लोनिवि ने एयरपोर्ट से लेकर डोईवाला तक मुख्य मार्ग पर डामर बिछाकर मार्ग को नए जैसा बना दिया है। डिवाइडर के बीच में एमडीडीए पुराने पेड़ों को हटाकर शोभाकार पौधे और फूल आदि लगा रहा है। एमडीडीएम के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि बाजार को एक जैसा दिखाने के लिए सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
जौलीग्रांट-भानियावाला मुख्य बाजार से संयुक्त टीम की ओर से अतिक्रमण हटाया गया है। दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे लगाए गए बोर्ड भी हटाए गए हैं। जिनके स्थान पर एक जैसे नए बोर्ड लगाए जाएंगे। अतिक्रमण, बोर्ड, होर्डिंग हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। – अर्पणा ढौंडियाल, एसडीएम डोईवाला