कार्यकाल के अंतिम दिन पालिकाध्यक्ष ने चार शिलान्यास और दो लोकार्पण किए
नगर पालिका के कार्यकाल के अंतिम दिन नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने चार विकास कार्यों के शिलान्यास और दो का लोकार्पण किया। कहा कि जनता से किए वादे उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया है।
मैसानिक लॉज स्थित टैक्सी स्टैंड पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने मसूरी झील मल्टीलेवल कार पार्किंग, सौंदर्यीकरण, आईडीएच स्थित एमआरएफ सेंटर एवं बॉयोमीथेन प्लांट, सिविल अस्पताल के निकट पार्किंग, कैंपटी रोड स्थित टैक्सी-कार पार्किंग का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मैसानिक लॉज पार्किंग व वेंडर जोन का निर्माण और मालरोड स्थित पुलिस चौकी के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया।इस अवसर पर ईओ राजेश नैथानी, नगर अभियंता वेद प्रकाश बंधानी, सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, जसोदा शर्मा, आरती अग्रवाल, सरिता कोहली, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हुकम सिंह रावत, महामंत्री सुंदर सिंह पंवार, सुरेश थपलियाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शूरवीर भंडारी ने किया।
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि दो साल कोरोनाकाल होने के कारण कार्य करने में विलंब हुआ। उसके बावजूद उन्होंने जो वादे किए उनको पूरा किया। कहा कि जितने कार्य पांच साल में किए गए उतने बीते 25 वर्षों में नहीं हुए थे। गुप्ता ने कहा कि कुछ नेता शहर में होली मिलन, करवाचौथ मिलन, इगास पर्व, तीज उत्सव कर सस्ती राजनीति करने का काम कर रहे हैं लेकिन उन लोगों को जनता के सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है