उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को हराया; दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा को भी मिली जीत
उत्तर प्रदेश की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को चंडीगढ़ में विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-डी के मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 49 गेंद शेष रहते छह विकेट से पराजित किया। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (3/24), शिवा सिंह (3/52) और यश दयाल (2/51) की गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 46.5 ओवर में 249 रन पर ढेर कर दिया। करन ने आंध्र प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा 67 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 41.5 ओवर में चार विकेट पर 255 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। समीर रिजवी (नाबाद 61), ध्रुव जुरेल (नाबाद 57) और आर्यन जुयाल (55) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
राजस्थान ने ग्रुप-डी के मुकाबले में हिमाचल प्रदेश को 43 रन से शिकस्त दी। राजस्थान ने 50 ओवर में सात विकेट पर 260 रन बनाए। कप्तान दीपक हुड्डा ने राजस्थान के लिए सर्वाधिक 77 रन की पारी खेली। हिमाचल प्रदेश के लिए मयंक डागर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में हिमाचल प्रदेश 39.5 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गया। हिमाचल प्रदेश के लिए सुमीत वर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। राजस्थान के लिए अनिकेत चौधरी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
उत्तराखंड ने जम्मू-कश्मीर को पांच विकेट से हराया
उत्तराखंड ने अहमदाबाद में ग्रुप-सी के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर को पांच विकेट से पराजित किया। विवरांत शर्मा (83) और शुभम खजूरिया (51) ने जम्मू-कश्मीर के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली। उत्तराखंड के लिए आकाश (3/66) और अवनीश सुधा (2/43) को विकेट मिले। जवाब में उत्तराखंड ने 45 ओवर में पांच विकेट पर 284 का स्कोर कर मैच आसानी से जीत लिया। आदित्य तारे ने उत्तराखंड के लिए 125 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। आकिब नबी ने जम्मू-कश्मीर के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए।
हिम्मत के नाबाद शतक से दिल्ली की जीत
हिम्मत सिंह (नाबाद 132) के नाबाद शतक की मदद से दिल्ली ने अहमदाबाद में ग्रुप-सी के मुकाबले में चंडीगढ़ को 69 रन से हराया। दिल्ली ने 50 ओवर में चार विकेट पर 279 रन का स्कोर बनाया। चंडीगढ़ की तरफ से मनदीप सिंह, संदीप शर्मा और विष्णु कश्यप को एक-एक विकेट मिला। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 44.2 ओवर में 210 रन पर सिमट गई। अर्सलान खान (63) और गौरव पुरी (45) ने चंडीगढ़ के लिए पारी खेली। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी (3/35), हर्षित राणा (3/43) ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि आयुष बडोनी (2/24) और हर्ष त्यागी (2/53) को दो-दो विकेट मिले।
हरियाणा ने कर्नाटक को पांच विकेट से हराया
हरियाणा ने ग्रुप-सी के मुकाबले में कर्नाटक को 113 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराया। सुमित कुमार (3/28), अंशुल कंबोज (2/29), युजवेंद्र चहल (2/16) और निशांत (2/22) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने कर्नाटक को 43.5 ओवर में 143 रन पर समेट दिया। जवाब में रोहित शर्मा (63) के अर्धशतक की मदद से हरियाणा की टीम ने 31.1 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सिद्धार्थ पंजाब को दिलाई जीत
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (5/38), बलतेज सिंह (3/20) और मयंक मारकंडे (2/16) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने ग्रुप-ई के मुकाबले में नगालैंड को 275 गेंद शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त दी। नगालैंड 20.1 ओवर में 75 रन पर ढेर हो गया। टीम की ओर से कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए जबकि आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जवाब में पंजाब ने 4.1 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने नाबाद 44 रन बनाए जबकि रमनदीप सिंह 27 रन पर नाबाद रहे।