Sun. Nov 24th, 2024

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का एलान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी

भारतीय टीम 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी. दौरे में होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टीम का एलान कर दिया है, जिसकी कमान एडन मार्करम को सौंपी गई है. भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज़ से होगी. टी20 सीरीज़ का पहला मैच 10 दिसंबर डरबन में खेला जाएगा.

दोनों के बीच टी20 सीरीज़ में कुल 3 मैच होंगे, जिसका आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर को जोहांसबर्ग में होगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद यह दक्षिण अफ्रीका का पहला असनाइमेंट होगा. अफ्रीका ने टीम में नए और पुराने खिलाड़ियों को मिलाजुलाकर रखा है. टीम में डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, हेनकिर क्लासेन और लुंगी एंडिगी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं वर्ल्ड कप में अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ गेराल्ड कोएट्जी को भी मौका दिया गया है. कोएट्जी ने 8 मैचों में 19.80 की शानदार औसत से 20 विकेट झटके थे. 23 वर्षीय कोएट्जी विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले चौथे और साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम 

पूरे दौरे के लिए ऐसा है शेड्यूल

पहला टी20- 10 दिसंबर, रविवार, डरबन
दूसरा टी20- 12 दिसंबर, मंगलवार, गकीबेरा
तीसरा टी20- 14 दिसंबर, गुरुवार, जोहांसबर्ग.

पहला वनडे- 17 दिसंबर, रविवार, जोहांसबर्ग
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर, मंगलवार, गकीबेरा
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर, गुरुवार, पार्ल.

पहला टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर के बीच, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट- 03 से 07 जनवरी के बीच, केपटाउन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed