उत्तरकाशी के श्रमिकों की जान बचाने वाले रैट माइनर्स का राष्ट्र चेतना मिशन ने किया सम्मान
बुलंदशहर।सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों की जान बचाने वाली 12 सदस्यीय रैट माइनर्स टीम में शामिल रहे बुलंदशहर के पांच जांबाज युवाओं को विशेष सम्मानित कर अभिनंदन किया।
कई दिनों तक पूरे देश और दुनिया में चर्चा का विषय बने रहे उत्तरकाशी के सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने में लगी मशीनों और रेस्क्यू टीमों के पांचवें चरण में दिल्ली से 12 रैट माईनर्स को बुलाया गया था। जिसमें बुलंदशहर के ग्राम अख्त्यारपुर निवासी मोनू, देवेन्द्र, सौरभ, जतिन, अंकुर भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और 26 घंटे लगातार पाइप के अंदर घुसकर कड़ी मशक्कत से श्रमिकों के पास पहुंचे। उसके बाद ही 19 दिन से अंदर फंसे सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया। राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने कहा कि पांचों नौजवानों के साहस और परिश्रम में पूरे भारत और विश्व में बुलंदशहर का मस्तक सम्मान से ऊपर उठा दिया है। ग्राम अख्त्यारपुर की मिट्टी के लाल अब जीवन रक्षक के रूप में सभी के लिए मिसाल बन गए हैं। हम सब इनका अभिनंदन कर स्वयं भी बहुत गौरवान्वित हैं।संस्था की टीम और दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के बाबा मोहनराम मंदिर परिसर में पुरोहित अवनीश द्विवेदी के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार एवं स्वस्ति वाचन के साथ सभी श्रमवीरों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, पुष्पवर्षा कर सभी का विशेष अभिनंदन किया तथा भारत माता का चित्र भेंटकर उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इन युवाओं के परिजनों को भी बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। श्रमवीरों के सम्मान समारोह में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सचिव स्वदेश चौधरी, विकास सिंह, रवि पाल, शरद शर्मा, हेमन्त जादौन, तेजवीर राठी, ओमकार सिंह, नारायण सिंह, लवनेश राठी, सचिन राठी, तेजा सिंह, अनुज राठी आदि सम्मिलित रहे।