Mon. May 5th, 2025

38 करोड़ से बन रहे दून के पहले सिटी पार्क के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

राजधानी देहरादून में शहरवासियों के लिए तैयार किए जा रहे सिटी पार्क के निर्माण ने गति पकड़ ली है। करीब 38 करोड़ रुपये से पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह पार्क पुस्तकालय से लेकर संगीत, योगा और कई खूबियों से लैस होगा। पार्क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। आगामी मार्च तक दून के लोग सिटी पार्क का आनंद ले सकेंगे। गौरतलब हो कि तरला नागल में सिटी पार्क का 38 करोड़ रुपये से निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 20 करोड़ रुपये एमडीडीए और शेष रकम राज्य सरकार खर्च कर रही है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि सिटी पार्क को पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है। इसमें न्यूनतम निर्माण कार्य किए जाएंगे। यह पार्क दूनवासियों के साथ पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। यहां पर योग से लेकर ध्यान, संगीत आदि की सुविधा होगी। पार्क में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत हर आयुवर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है। दून का यह अपनी तरह का पहला बड़ा पार्क होगा। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बरनिया के अनुसार, सिटी पार्क में स्केटिंग रिंग से लेकर रीडिंग एरिया भी रहेगा। कैफेटेरिया और ओपन एयर थिएटर मनोरंजन के लिए रहेंगे। किड्स प्ले एरिया भी होगा। पार्क में मिनी लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। पार्क में दो ट्री हाउस बनेंगे।

पार्क में होंगी सुविधाएं

ट्री हाउसयोगा और एक्वाप्रेशर जोन

फूड गैलरी

स्केटिंग रिंग
ओपन एयर थिएटर

मिनी लाइब्रेरी

किड्स प्ले एरिया

कैफेटेरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *