इंडियन नेवी के नाम रही ऑल इंडिया वॉलीबाल ट्रॉफी

भीमताल (नैनीताल)। मिनी स्टेडियम भीमताल में स्व पूरन सिंह चनौतिया और स्व संजय टम्टा की स्मृति में आयोजित ऑल इंडिया वॉलीबाल प्रतियोगिता इंडियन नेवी के नाम रही। सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडियन नेवी ने साई कुरुक्षेत्र को 3-2 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने विजेता और उपविजेता टीम को नकद धनराशि के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनौतिया और सतीश टम्टा ने विजेता टीम को बधाई देने के साथ प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी का आभार जताया। संचालन विमल कुमार और हरीश पांडे ने किया। इस दौरान हरमन माइनर स्कूल प्रधानाचार्य केडी सिंह, सभासद सीमा टम्टा, रामपाल सिंह गंगोला, आशा उप्रेती, मदन सिंह नौलिया, पंकज उप्रेती, नीरज कुमार मोनू, नरेश कुमार, उमेश पाठक, चंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।