एयरलाइंस एयरवेज की टीम करेगी हवाई अड्डे का निरीक्षण
पिथौरागढ़। नैनीसैनी हवाई अड्डे के निरीक्षण के लिए एयरलाइंस एयरवेज की टीम पिथौरागढ़ पहुंच गई है। टीम मंगलवार को हवाई अड्डे का निरीक्षण करेगी। रिपोर्ट सही मिलने के बाद फिर यहां 42 सीटर विमान की ट्रायल लैंडिंग कराई जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस विधायक मयूख महर और भाजपा नेताओं को 26 जनवरी से नियमित हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया था। सोमवार को नैनीसैनी हवाई अड्डे से 42 सीटर विमान की ट्रायल लैंडिंग कराई जानी थी लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। एयरलाइंस एयरवेज की टीम पहले नैनीसैनी हवाई अड्डे का निरीक्षण करेगी। सकारात्मक रिपोर्ट मिलने के बाद यहां पर 42 सीटर विमान की ट्रायल लैंडिंग कराई जाएगी। किसी तरह की कमियां मिलने पर उन्हें दूर किया जाएगा। अगर पिथौरागढ़ से नियमित हवाई सेवा शुरू हो गई तो यहां के लोगों को तो फायदा मिलेगा ही मिलेगा साथ में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेगी क्योंकि मार्च, अप्रैल के बाद आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा शुरू हो जाएगी। हवाई सेवा शुरू हो गई तो हिंडन से सीधे हवाई मार्ग से पर्यटक नैनीसैनी पहुचेंगे। इसके बाद वह आगे की यात्रा वाहन से करेंगे। उनका समय भी बचेगा।
हवाई सेवा के इंतजार में पथराई आंखें
पिथौरागढ़। सीमांत जिले के लोग 30 साल से नियमित हवाई सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हवाई अड्डे का विस्तार हो गया है। लोगों का कहना है कि नियमित हवाई सेवा के इंतजार में आंखें पथरा गई हैं। अब तो सरकार ने नियमित हवाई सेवा शुरू करनी चाहिए। पहले एयरलाइंस एयरवेज की टीम नैनीसैनी हवाई अड्डे का निरीक्षण करेगी। इसके बाद यहां पर 42 सीटर विमान की ट्रायल लैंडिंग होगी। – रीना जोशी, डीएम पिथौरागढ़।