डिजिटल एक्सरे लगने से 50 हजार की आबादी को मिली राहत
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने के बाद से 50 हजार की आबादी को राहत मिली है। हड्डी की बीमारी के अलावा अन्य बीमारियों की जांच के लिए भी यह मशीन लाभकारी साबित हो रही है। जिला प्रशासन ने खनन न्यास मद से डीडीहाट के सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन दो माह पूर्व लगाई थी। मशीन लगने के बाद से हड्डी रोग से जुड़े मरीजों को अब 55 किमी दूर पिथौरागढ़ की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है। आर्थोपेडिक मरीजों के अलावा सीने में दर्द, हाथ में दर्द जैसे कई मरीजों को भी डिजिटल एक्सरे से काफी सुविधा मिल रही है। डिजिटल एक्सरे तकनीशियन कमल किशोर ने बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन लगने से मरीजों को काफी सुविधा मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में पुराने मॉडल की लगाई गई एक्सरे मशीन से एक्सरे फिल्म नहीं निकल पा रही थी। मरीजों को निजी क्लीनिक या फिर पिथौरागढ़ में इलाज कराने जाना पड़ रहा था। इस समस्या को दिखते हुए सर्वदलीय समिति ने डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए धरना-प्रदर्शन भी किया था।
सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने के बाद मरीजों को काफी सुविधा मिल रही है। अब जल्द कई नई मशीन को भी सीएचसी में स्थापित किया जाएगा। – बिशन सिंह चुफाल, विधायक, डीडीहाट।