Mon. May 5th, 2025

मासूम की जान बचाने के लिए एम्स के सेवावीरों ने किया रक्तदान

कैंसर से जूझ रहे तीन साल के मासूम बच्चे की जान बचाने के लिए एम्स के सेवावीर आगे आए हैं। सेवावीरों ने बच्चे के लिए आठ यूनिट रक्त एकत्रित किया है। बच्चे के परिजनों को आवश्यकता पड़ने पर रक्त की अतिरिक्त व्यवस्था करने का भरोसा भी दिलाया है।
अनुसार एकत्रित किया गया रक्त जनपद एम्स प्रशासन के मुताबिक नैनीताल जिले के अधौड़ा गांव का तीन वर्षीय करण ब्लड कैंसर से पीड़ित है। इस वर्ष जून से उसका इलाज चल रहा है। करण के पिता हिम्मत सिंह महरा ने बताया कि मई में बेटे को तेज बुखार आया था। लंबे समय तक बुखार उतरता-चढ़ता रहा। धीरे-धीरे बच्चे के पैरों में भी दर्द होने लगा। करण को पहले हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति बिगड़ने पर बच्चे को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। दो जुलाई को एम्स पहुंचने पर बच्चे को ब्लड कैंसर होने की पुष्टि हुई। तब से बच्चे का इलाज एम्स के हीमोटोलाॅजी विभाग में चल रहा है। जहां उसे कीमोथेरेपी दी जा रही है। कीमोथेरेपी के कारण बच्चे के शरीर में खून बनना कम हो गया है। शरीर में रक्त की भरपाई के लिए उसे बार-बार खून चढ़ाया जाता है। अभी तक 20 यूनिट रक्त चढ़ाया जा चुका है। जिसमें आठ यूनिट रक्त सेवावीरों ने दिया है। वहीं, सेवावीरों का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर उनकी टीम के सभी सदस्य रक्तदान कर बच्चे के इलाज में मदद करेंगे। इस पहल के लिए एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने सेवावीरों के कार्यों की प्रशंसा की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *