Mon. May 5th, 2025

छात्रों को दी शिक्षा की विभिन्न पद्धतियों की विस्तृत जानकारी

आवास-विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती योजना के तहत वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न विद्यालयों से आई टीम ने छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा के विस्तार और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। टीम ने छात्रों को शिक्षा की विभिन्न पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी। सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उमराव नगर कोटद्वार के प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, हर ज्ञानचंद शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर चौदह बीघा मुनि की रेती की प्रधानाचार्य रजनी गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास ऋषिकेश के पूर्व प्रधानाचार्य समर बहादुर चौहान, मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की के प्रधानाचार्य भारती अग्रवाल टीम में शामिल रहे।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान कुंज बिहारी भट्ट ने कहा कि विद्या भारती योजना के अंतर्गत पंचमुखी शिक्षा, पंचपदी शिक्षण पद्धति और विद्यालय के विभागों, पंजियों और सभी आचार्यों की ओर से शिक्षण पद्धति को जांचा जाएगा। सुझावों के माध्यम से ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया। इस मौके पर रामगोपाल रतूड़ी, नरेंद्र कैंथोला, संदीप मोहन, प्रदीप पोखरियाल, कैलाशचंद्र गोनियाल, मनोज कुमार, कर्णपाल बिष्ट, नागेंद्र पोखरियाल, रविंद्र सिंह परमार, नरेंद्र खुराना, नंद किशोर भट्ट, रजनी गर्ग आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *