प्रदेश की सभी आईटीआई में खुलेगी कैंटीन, मुफ्त ड्रेस के साथ ड्रेस कोड में भी बदलाव की तैयारी

प्रदेश की सभी आईटीआई में कैंटीन खुलेगी। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास, मुफ्त ड्रेस के साथ ही ड्रेस कोड में बदलाव किया जा सकता है। विभिन्न राजकीय आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों के मंत्री सौरभ बहुगुणा के साथ संवाद के दौरान इस मांग को उठाए जाने पर मंत्री ने सभी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विजय कुमार यादव ने कहा, कैंटीन के लिए जल्द शासनादेश कर दिया जाएगा। आईआरडीटी सर्वे चौक सभागार में मंत्री से संवाद के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। छात्र शुभम तोमर ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक्स के शिक्षक नहीं है। अलग ट्रेड की शिक्षिका पढ़ाती है, लेकिन ठीक से समझ नहीं आता। एक अन्य छात्र ने मुफ्त ड्रेस दिए जाने की मांग की। एक अन्य ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों का ड्रेस कोड ऐसा है कि लोग उन्हें वॉचमैन समझते हैं। आईटीआई विकासनगर के छात्र कुलदीप चौहान ने कहा, यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। रोहित सैनी ने कहा, समय-समय पर यह देखा जाना चाहिए कि बच्चों ने क्या सीखा है।