Wed. Apr 30th, 2025

पूर्णागिरि धाम में 26 मार्च से शुरू होगा सरकारी मेला

चंपावत। अगले वर्ष मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा। टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी को मेला मजिस्ट्रेट और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी को मेलाधिकारी बनाया गया है। सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पुलिस और परिवहन विभाग जीप-टैक्सी पर अनिवार्य रूप से क्यूआर कोड लगवाएगा। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में 82 दिनी मेले में व्यवस्थाओं को बेहतर कर श्रद्धालुओं को अधिकतम सुविधा देने पर मंथन किया गया। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि श्रद्धालुओं को मां पूर्णागिरि के दर्शन सहज तरीके से हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने मंदिर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त जाली और रेलिंग की मरम्मत के साथ परिक्रमा मार्ग को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने ककरालीगेट से पूर्णागिरि धाम तक बिजली, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, आवास, स्वास्थ्य, संचार सहित सभी व्यवस्थाओं को जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, लोनिवि के एई एलएस सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे, मथुरादत्त पांडे, कमलाकांत पांडे, खीमानंद पांडे, नारायण तिवारी, पूरन तिवारी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *