सीरीज से बाहर होने के बाद क्या खत्म हो गया रहाणे का करियर, या IPL 2024 के बाद फिर से बदलेगी किस्मत?
भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है, जहां टीम को टी20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने इस सीरीज में काफी बदलाव किए हैं. सिलेक्टर्स ने कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए हैं, और पुराने खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. उन्हीं में से एक खिलाड़ी का नाम अजिंक्य रहाणे है. अंजिक्य रहाणे वनडे और टी20 टीम से काफी साल पहले ही बाहर हुए थे, और आजतक वापसी नहीं कर पाए हैं, लेकिन टेस्ट टीम में वह उप-कप्तान थे, और सालों तक टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
अंजिक्य रहाणे को पिछले साल भी खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था. रहाणे को पिछले साल के आईपीएल ऑक्शन में भी कोई टीम खरीदना नहीं चाह रही थी, लेकिन सीएसके ने उनपर विश्वास जताया और धोनी ने रहाणे को प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया. रहाणे ने आईपीएल 2023 में खेली गई अपनी पहली पारी वो रूप दिखाया, जो उन्होंने आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं दिखाया था. रहाणे ने सीएसके के लिए शानदार सीज़न खेला, और धोनी ने उनपर लगातार विश्वास जताया.
रहाणे को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फायदा इंडियन टीम में भी हुआ, और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के इंडियन स्क्वॉड में शामिल किया. इतना ही नहीं, रहाणे की टीम में वापसी के साथ-साथ उन्हें एक बार फिर उप-कप्तानी भी सौंपी गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत की ओर से रहाणे ने ही सबसे अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिसके कारण टीम इंडिया उस मैच में वापसी कर पाई थी. हालांकि, उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में रहाणे का बल्ला एक बार फिर मौन रहा, और अब सिलेक्टर्स ने उन्हें एक बार फिर ड्रॉप कर दिया है.
ऐसे में कई क्रिकेट फैन्स का कहना है कि अब शायद रहाणे का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए एक बार फिर रहाणे कैसी बल्लेबाजी करते हैं, और अगर तब रहाणे का बल्ला चलता है, तो क्या टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे खुलते हैं या नहीं.