स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में सीखे नेतृत्व के गुर
चूरू भालेरी रोड स्थित स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में गाइड यूनिट लीडर ग्रुप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की छात्राध्यापिकाएं भाग ले रही हैं। स्काउट सीओ महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन का शिविरार्थियों को नेतृत्व विकास के अंतर्गत नेतृत्व की परिभाषा, प्रकार, कार्य व आवश्यकता के बारे में बताया गया। भावी शिक्षकों से बाल मनोविज्ञान पर चर्चा करते हुए विभिन्न आयुवर्ग के बालकों की आवश्यकताएं, विशेषताएं व रुचियों के बारे में बताते हुए छोटे बच्चों को खेलों और कहानियों के माध्यम से शिक्षा देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि शिविर में सावित्री, संतोष, सरस्वती मेघवाल, गोपाल लाल बैरवा व ओम प्रकाश सहित दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा लीडरशिप, अनुमान लगाना, ध्वज शिष्टाचार, लैसिंग, हाइक, कैरी मैथड, मार्चपास्ट व ड्रिल, योग, प्राणायाम, व्यक्तित्व विकास, समूह चर्चा व शिविर ज्वाल आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।