जूडो के अंडर-14 बालक 40 किलोग्राम वर्ग भार में कार्तिक बोरा, 45 किग्रा में हिमांशु पांडे, 50 किग्रा में अपूर्व, 55 किग्रा में देव कुमार, 60 किग्रा में ईशांत नौटियाल और 66 किग्रा वर्ग में अक्षत गुसाईं ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, अंडर-17 बालक 55 किग्रा वर्ग में ध्रुव थापा, 60 किग्रा में धीरज पांडे, 66 किग्रा में रुद्राक्ष, 73 किग्रा में गौरव आर्य, 81 किग्रा में अस्मित व 90 किग्रा में पीयूष नेगी ने बाजी मारी। जबकि अंडर-19 बालक 60 किग्रा वर्ग में अनिमेष चौहान, 73 किग्रा में रोहक जैन, 100 किग्रा वर्ग में गुरु धई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टेबल टेनिस के बालक अंडर-14 एकल वर्ग में युगवर्द्धन सिंह ने अनुराज सिंह को 11-8, 13-11 व 11-7 से हराकर खिताब जीता। बालिका वर्ग में शनाया सचदेवा ने आन्या सजवाण को कड़े संघर्ष में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर-17 एकल वर्ग में देवांश चौहान ने अर्पित हिंदवाल को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग में विदुषी धनई ने विदिता कश्यप को 11-7, 11-8 व 11-5 से हराकर खिताब कब्जाया।
अंडर-19 एकल वर्ग में सौरभ सजवाण ने साहिल बिष्ट को 3-0 और स्वाति पांडे ने दिव्या रावत को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक अंडर-19 एकल वर्ग में आयुषी डिमरी ने राहुल शैली को 21-16 व 21-18 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-17 एकल वर्ग में पाखी बड़वाल ने हंसिका कुमार को 21-19 व 21-15 से हराकर खिताब जीता। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, आनंद सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।