टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल किया बड़ा कारनामा
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया. लेकिन इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रमशः 765 और 597 रन बनाए.
वहीं, इस साल रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे काफी तारीफ बटोरी. दरअसल, एशिया कप और वर्ल्ड कप के अलावा बाकी मैचों ने रोहित शर्मा ने जिस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2023 में रोहित शर्मा ने 117.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के तकरीबन हर मैच में भारतीय टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत दी. हालांकि, इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा महज एक बार शतक का आंकड़ा छू सके, लेकिन टीम को अच्छी शुरूआत जरूर दी.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 11 मुकाबले जीते, यह एक रिकॉर्ड है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को अलावा गेंदबाजों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. वहीं, मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे.