Sun. May 4th, 2025

तराई में 2558 करोड़ की 120 औद्योगिक इकाइयों ने की ग्राउंडिंग

रुद्रपुर। तराई में 2558 करोड़ की 120 औद्योगिक इकाईयों की ग्राउंडिंग हो चुकी है। यानी उद्योगपतियों ने औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए भूमि का चयन कर लिया है। जल्द ही कंपनियां स्थापित होने के बाद तराई में करीब 15 से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलने का द्वार खुल जाएगा। देहरादून में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत बतौर मुख्य अतिथि कर रहे हैं। वैश्विक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए जिले से 900 उद्योगपतियों को गोल्ड क्यूआर स्कैनर पास दिए गए हैं। वहीं 20 उद्योगपतियों को डायमंड क्यूआर स्कैनर पास दिए गए हैं। डायमंड पास वाले उद्योगपतियों को वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आगे बैठने के लिए जगह दी गई है, वहीं गोल्ड पास वाले उद्योगपति उनसे पीछे बैठेंगे। सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए टीम की ओर से उद्योगपतियों का स्कैनर स्कैन करके उन्हें वहां बैठाया जा रहा है। पास को स्कैन करते ही उद्योगपति की पूरी आईडी व कितना निवेश कर रहे हैं, इसकी जानकारी डिस्पले हो रही है। पूर्व में रुद्रपुर में हुए क्षेत्रीय निवेशक सम्मेलन में 24738.3 करोड़ रुपये निवेश पर करार हुआ था। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि 4696.32 करोड़ रुपये निवेश पर 166 इकाइयां स्थापित करने के लक्ष्य के तहत 2558 करोड़ की 120 औद्योगिक इकाइयों की ग्राउंडिंग हो चुकी है। वहीं अन्य कंपनियों की ग्राउंडिंग की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *