Sun. May 4th, 2025

फर्राटा दौड़ में हर्षवर्द्धन और भूपेंद्र रहे सबसे आगे

चंपावत। छह दिनी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गए हैं। गोरलचौड़ मैदान में पहले दिन रविवार को अंडर-17 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हर्षवर्द्धन, राहुल पांडे, अमित बोहरा, अंडर-19 वर्ग में भूपेंद्र, अजय और आदर्श क्रमश. पहले तीन स्थान पर रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय और सेवानिवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी पीएस मेहता ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल ने बताया कि विजेता खिलाड़ी 14 दिसंबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

अंडर-14 वर्ग 60 मीटर दौड़ में आयुष तड़ागी, प्रियांशु बिष्ट, हिमांशु पांडे, 600 मीटर में सचिन चंद, नितिन त्रिवेदी, अंकित सिंह और लंबी कूद में हिमेश भट्ट, नितिन अधिकारी और आयुष तड़ागी क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। अंडर-17 वर्ग में 200 मीटर में हर्षवर्द्धन, राहुल पांडे, अरुण अधिकारी, 800 मीटर में अंकित नाथ, रुद्र सिंह मेहता, संजय गिरी, तीन हजार मीटर में सौरभ कुमार, विमल चंद, चंदन सिंह बोरा क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। अंडर-19 वर्ग में 200 मीटर दौड़ में आकाशदीप, आदर्श, अजय, 400 मीटर में आकाश, विकास, योगेश, 800 मीटर में चंचल, अशोक, प्रियांशु और पांच हजार मीटर में पवन, हिमेश, सागर पहले तीन स्थान पर रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चंपावत ने बाराकोट को शिकस्त दी।

जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, अमित वर्मा, चंदन अधिकारी, मुकेश वर्मा रहे। सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र गहतोड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में आशीष पांडे, विनोद सिंह, अनीता भट्ट, शोभा गड़कोटी, रेनू टम्टा, किशोर तड़ागी, जीवन कापड़ी, प्रकाश, ओमप्रकाश, हरीश पांडे, जगमोहन, सुरेश विश्वकर्मा, पुष्कर शर्मा आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *