Sat. May 3rd, 2025

तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय तीन साल के लिए पुरानी आईटीआई में होगा शिफ्ट

हल्द्वानी। तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय और रोडवेज बस अड्डा का पुनर्निर्माण फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। कार्य शुरू होने के बाद तीन साल के लिए तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय पुरानी आईटीआई बरेली रोड में शिफ्ट हो जाएगा। रोडवेज बसों का संचालन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान से किया जाएगा। यूयूएसडीए ने 405 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द ही शासन से इस पर मुहर लग सकती है।  एडीबी के अधिकारियों ने सोमवार को नगर आयुक्त और यूयूएसडीए के साथ बैठक में इस संबंध में वार्ता भी की। सोमवार को एडीबी के अधिकारी नगर निगम पहुंचे। उन्होंने पूछा कि बहुउद्देशीय भवन बनाने के दौरान तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय और रोडवेज को कहां शिफ्ट किया जाएगा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय बहुउद्देशीय भवन नहीं बनने तक पुरानी आईटीआई शिल्पी मार्ट में स्थानांतरित किए जाएंगे। रोडवेज बसों का संचालन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से किया जाएगा। कहा कि वकीलों के लिए चैंबर और बस के संचालन के दौरान यात्रियों के रुकने और ऑफिस के लिए टिन शेड बनाया जाएगा। इसके बाद एडीबी के अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया। इस दौरान यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि एडीबी की ओर से हल्द्वानी नगर निगम को 2200 करोड़ रुपया मिला है। इसमें से 405 करोड़ रुपये से नैनीताल रोड स्थित तहसील में बहुउद्देशीय भवन बनाया जाएगा। इसमें पार्किंग, सभी सरकारी विभागों के कार्यालय, रोडवेज बस अड्डा बनना है। एडीबी ने इस डीपीआर पर मुहर लगा दी है। अब शासन की अनुमति मिलना शेष है। अनुमति मिलते ही इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *