1500 मीटर दौड़ में श्वेता और विकास ने मारी बाजी
मनेरा स्टेडियम में जिलास्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजित 1500 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में नौगांव की श्वेता व बालक वर्ग में चिन्यालीसौड़ के विकास ने बाजी मारी। जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ में 1500 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में चिन्यालीसौड़ की संजना दूसरे व डुंडा की जयंती तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में भटवाड़ी के रोहित दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में नौगांव के आजाद राणा प्रथम, भटवाड़ी के शिवओम द्वितीय, डुंडा के पवन तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में भटवाड़ी से सिमरन प्रथम, नौगांव की नितिका द्वितीय व डुंडा की काजल तृतीय स्थान पर रही। अंडर 14 वर्ग ऊंची कूद में डुंडा की सृष्टि प्रथम व नौगांव की स्नेह तृतीय स्थान पर रही l बालक वर्ग में मोरी के अभय प्रथम व अर्पण रावत द्वितीय स्थान पर रहे। लंबीकूद में बालक वर्ग से चिन्यालीसौड़ के अशोक राणा प्रथम व मोरी के रितेश द्वितीय स्थान पर रहे है। बालिका वर्ग में चिन्यालीड़ की प्रज्ञा प्रथम व नौगांव की अर्चना द्वितीय रही है। इसके साथ ही 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंशुल प्रथम, शिवम द्वितीय, अशोक तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी ओर बालिका वर्ग में रंजना प्रथम, आभा द्वितीय, आंशिक तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी मौजूद रहे।