Fri. May 2nd, 2025

48वीं कुमाऊं एथलेटिक्स मीट की चैंपियन बनीं डीएसबी नैनीताल की टीम

रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला एथलेटिक्स मीट की चैंपियन ट्रॉफी डीएसबी नैनीताल की टीम ने अपने नाम की। पीएनजी कॉलेज रामनगर की टीम उपविजेता रही। बुधवार को सरदार भगत सिंह पीजी कॉलेज में महिला एथलेटिक्स मीट की 4×100 मीटर रिले दौड़ में डीएसबी नैनीताल की खुशी बिष्ट, चारू, मोनिका व निधि ने सबसे तेज दौड़कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पीएनजी रामनगर की टीम में भावना, अनामिका, भारती, निशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरा स्थान एसबीएस रुद्रपुर डिग्री कॉलेज की अनिता, तारा, अनशिता, अंकिता ने हासिल किया है। 4×400 मीटर रिले दौड़ में एमबी हल्द्वानी की नेहा कोरंगा, पूजा बिष्ट, सोनम सैनी, सुरभि नैनवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। पीएनजी रामनगर की टीम की ईशु नेगी, रिंकी, मीना, नेहा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। तृतीय स्थान पर महिला कॉलेज हल्द्वानी की लीला, पायल, बरखा व कल्पना बिष्ट रहीं।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डीसी पंत ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। वहां कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. राजेश कुमार, सुरेश पांडे, रघुवीर सिंह विर्क, ममता बोरा, ममता पाठक, कमल सक्सेना, अंकुश रौतला आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *