नियमों के उल्लंघन पर 26 स्कूली वाहनों के चालान, चार सीज
परिवहन विभाग की ओर से स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से ऋषिकेश क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में संचालित वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर 26 वाहनों के चालान किए गए। वहीं चार वाहनों को सीज किया गया। बुधवार को संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थानों के वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। नेपालीफार्म, मंशादेवी, आईडीपीएल, छिद्दरवाला, लालतपड, भानियावाला, रानीपोखरी आदि स्थानों पर स्कूली वाहनों की जांच की गई। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में संचालित वाहनों का निरीक्षण किया गया। स्कूली वाहनों के मानकों, परमिट, टैक्स, फिटनेस, बीमा, फर्स्ट एड बाॅक्स, अग्निशमन यंत्र, चालक का लाइसेंस और वर्दी सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 26 स्कूली वाहनों के चालान किए गए। वहीं चार वाहनों को सीज भी किया गया है। बताया कि अभियान के दौरान स्कूलों में संचालित वाहनों के स्वामियों व चालकों को निर्धारित नियमों के अनुसार ही वाहनों को संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।