Sat. Nov 23rd, 2024

इस साल टी20 में इन 10 बल्लेबाजों का रहा दबदबा, सूर्यकुमार यादव ने मचाया कोहराम

मौजूदा यानी 2023 का साल अंत की ओर बढ़ रहा है. टी20 इंटरनेशनल में ये साल कई बल्लेबाज़ों के लिए अच्छा गुज़रा, जिसमें भारत के सूर्यकुमार यादव भी शामिल रहे. सूर्या ने पिछले दो सालों की तर्ज पर इस वर्ष भी टी20 आई में कमाल प्रदर्शन किया. हालांकि वो फॉर्मेट में हाई स्कोरर नहीं है. सूर्या इस साल का आखिरी टी20 मुकाबला आज यानी 14 दिसंबर, गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे. वहीं आइए जानते हैं इस साल किन 10 बल्लेबाज़ों ने टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाया.

इस साल टी20 इंटरनेशनल में यूएई के मोहम्मद वसीम ने अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाए. वसीम ने 21 मैचों की 21 पारियों में 40.30 की औसत और 163.15 के स्ट्राइक रेट से 806 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 91 रनों का रहा. इस बीच वसीम ने 74 चौके और 51 छक्के लगाए.

वहीं भारतीय बल्लेबाज़ और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में अव्वल नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव ने इस साल फॉर्मेट में अब तक खेले गए 17 मुकाबलों की 16 पारियों में 45.21 की औसत और 152.89 के स्ट्राइक रेट से 633 रन स्कोर कर लिए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. इस साल टी20 आई में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव इकलौते भारतीय हैं. डेब्यू के बाद से ही सूर्या टी20 इंटरनेशनल में लगातार अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंन 2021 में टी20 आई डेब्यू किया था.

2023 टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • मोहम्मद वसीम (यूएई)- 806 रन
  • साइमन सेसाजी (युगांडा)- 671 रन
  • विरणदीप सिंह (मलेशिया)- 665 रन
  • रोजर मुकासा (युगांडा)- 658 रन
  • सूर्यकुमार यादव (भारत)- 633
  • सैयद अज़ीज़ (मलेशिया)- 559 रन
  • मार्क चैंपमैन (न्यूज़ीलैंड)- 556 रन
  • कोलिन्स ओबुया (केन्या)- 549 रन
  • कामू लेवरॉक (बरमूडा)- 525 रन
  • सिकंदर रज़ा (ज़िम्बाब्वे)- 515 रन.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *