एसडीएम ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा
रामगंजमंडी केंद्र सरकार की ओर से संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने को लेकर और विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को एसडीएम अनिल कुमार सिंघल की अध्यक्षता में दो बैठकों का आयोजन किया गया। सुबह पंचायत समिति परिसर में हुई बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रधानाचार्यों के साथ कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति पर चर्चा की गई। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार और जिला स्तर से जारी दिशा निर्देशों की पालना करने और यात्रा को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीबीईओ सतीश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त विकास अधिकारी तेजेंद्र नाहर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद शाम को तहसील कार्यालय में एसडीएम सिंघल ने सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की गई।
एसडीएम ने सभी अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने और लाभार्थियों की अधिक अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने, केंद्र सरकार की मंशानुसार समस्त कार्य सफलतापूर्वक संपादित करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार नीरज रावत, पालिका ईओ दीपक नागर, अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी तेजेंद्र नाहर, नायब तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।