Thu. May 1st, 2025

खटीमा बाजार में अतिक्रमण पर चला पालिका का डंडा

खटीमा। खटीमा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण से जाम की समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार को नगर पालिका की टीम ने कार्रवाई की। मुख्य बाजार समेत खड़ंजा रोड, पीलीभीत मार्ग और टनकपुर मार्ग बाजार से अतिक्रमण हटाने के साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की।
नगर पालिका प्रशासक रवींद्र बिष्ट और ईओ दीपक शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। टीम ने खड़ंजा मार्ग बाजार, टनकपुर रोड, सितारगंज रोड, मेलाघाट रोड, सब्जी मंडी समेत अनेक स्थानों से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण करने पर एक दुकानदार से 500 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल करने पर आठ दुकानदारों से 7200 रुपये जुर्माना वसूला। गंदगी पर करने एक दुकानदार से 1000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। ईओ दीपक ने बताया कि नगर पालिका की ओर से खटीमा बाजार में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इसमें सड़क पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों, फड़, ठेले आदि हटाए गए। अतिक्रमण करने पर दुकानदारों के भी चालान काटे। वहां पर नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोरी, मनीष पंत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *