निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
चंपावत। उर्जा संरक्षण दिवस पर सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में जीजीआईसी की महक ने पहला, जीआईसी सिप्टी की अर्पिता तड़ागी ने दूसरा और होली विजडम लोहाघाट के सचिन मुरारी तीसरे स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में जीआईसी धूनाघाट के योगेश बोहरा, जीजीआईसी लोहाघाट की हिमानी कापड़ी, जीजीआईसी की वरहा जोशी और जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में बिसारी की ललिता गहतोड़ी, जीजीआईसी की किरन बिष्ट, रायकोट महर की साक्षी आर्या और चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जीआईसी सिप्टी की बबीता बिष्ट, बिसारी के सुमित मेहता और मंगोली की सुनीता पहले तीन स्थान में रही। संवाद