Thu. May 1st, 2025

गोरलचौड़ क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का मास्टर प्लान बनेगा

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से चंपावत में गोरलचौड़ परिक्षेत्र से संबंधित की गई घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए विभिन्न योजनाओं का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें धार्मिक पर्यटन, गोल्ज्यू कॉरिडोर, खेल गतिविधियों के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण के साथ ही इंडोर गेम्स (बैडमिंटन और बास्केटबॉल) के अतिरिक्त मनोरंजन के साथ ही शॉपिंग कांपलेक्स, कार पार्किंग निर्माण, चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा। बृहस्पतिवार को जिला सभागार में डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में चंडीगढ़ से आए आर्किटेक्ट हेम जोशी ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्ययोजना का ले आउट पेश किया। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से गोरलचौड़ के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की गई हैं। इसमें बाजार से गोरलचौड़ मैदान की ओर जाने वाले मोटर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य, गोल्ज्यू मंदिर के समीप लोनिवि आवासीय कालौनी को अन्यत्र सरकारी भूमि आवंटित की जाएगी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीओ विपिन पंत, श्याम नारायण पांडे, शंकर पांडे, उद्योगपति नरेंद्र लडवाल, ईओ अशोक वर्मा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *