लोहियाहेड पावर हाउस में फिर शुरू हुआ बिजली उत्पादन

खटीमा। उतर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से शारदा नहर की मरम्मत के चलते 20 दिन बाद फिर से लोहियाहेड पावर हाउस में बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। अभी शारदा नहर में 6000 क्यूसेक पानी होने के कारण लोहिया जल विद्युत परियोजना की तीन में सिर्फ एक ही टरबाइन चल रही है। नहर का जलस्तर 7000 क्यूसेक पहुंचने के बाद दूसरी टरबाइन भी शुरू कर दी जाएगी। नवंबर के अंत में शारदा नहर का मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। इसके चलते शारदा नदी का पानी बनबसा बैराज से रोक दिया गया था। लोहियाहेड जल विद्युत परियोजना के डीजीएम महकार सिंह ने बताया कि शारदा नहर की मरम्मत पूरी होने के बाद बनबसा बैराज से शारदा नहर में पानी छोड़ दिया गया। नहर में 6000 क्यूसेक पानी होने के चलते एक टरबाइन को ही चालू किया गया है, जिससे औसतन 13 से 15 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। दो टरबाइन की मेंटनेंस चल रही है। नहर में 7000 क्यूसेक पानी होने पर दूसरी टरबाइन भी शुरू कर दी जाएगी। तीनों टरबाइन को चलाने के लिए करीब 10,500 क्यूसेक पानी की जरूरत पड़ेगी। लोहियाहेड पावर हाउस की बिजली उत्पादन क्षमता 41.4 मेगावाट है। शेष बिजली की पूर्ति सितारगंज और पीलीभीत ग्रिड से की जा रही है। ।