शुगर मिल ने पेराई सत्र शुरू होने के 23 दिनों में 44 हजार 190 क्विंटल चीनी का उत्पादन कर लिया है। अच्छे परिणाम आने से उत्साहित मिल प्रशासन अब नए साल तक किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान की तैयारी में जुटा हुआ है। बीते 24 नवंबर को डोईवाला शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया था। जिसके बाद चीनी मिल ने शुरुआती दिनों में ही बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। शुगर मिल में अब तक आपूर्ति किए गए 5 लाख 17 हजार 900 क्विंटल गन्ने से मिल ने 9.21 प्रतिशत की रिकवरी दी है। जिससे 44 हजार 190 क्विंटल चीनी बनकर गोदाम में आ चुकी है। मिल के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिवस मिल ने 25 हजार प्रतिदिन पेराई क्षमता के अनुरूप 24 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की है। मिल ने अपनी पेराई क्षमता का 91.73 प्रतिशत का उपयोग किया। शुरुआती दिनों में सामने आए अच्छे परिणाम इस बार बेहतर उत्पादन के संकेत कर रहे है। पिछले पेराई सत्र में भी मिल का प्रदर्शन अच्छा रहा था जिससे मिल का घाटा कम होना शुरू हो गया।
मिल बिना रुकावट के बेहतर उत्पादन कर रही है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान शुरू हो जाए। – दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक, डोईवाला शुगर मिलI