Mon. Nov 25th, 2024

नए साल में पछवादून को मिलेगा उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा से लैस अस्पताल

नए साल में विकासनगर को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। डाकपत्थर में 50 बेड के अस्पताल और पीएचसी हरबर्टपुर के नए भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दोनों ही अस्पताल विधायक मुन्ना सिंह चौहान के ड्रीम प्राजेक्ट में शामिल हैं। जनवरी या फरवरी में दोनों अस्पतालों के लोकापर्ण की उम्मीद जताई जा रही है। उप जिला विकासनगर में जौनसार बावर, पछवादून, सीमांत हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तरकाशी और टिहरी गढ़वाल के मरीज उपचार के लिए आते हैं। अस्पताल में पर्याप्त जगह न होने के चलते यहां चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा था। यहां ट्रामा सेंटर, एमआरआई, सिटी स्कैन, आईसीयू जैसी सुविधाएं नहीं हैं। इमरजेंसी सुविधा भी बेहद सीमित है। पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के चलते यहां ट्रॉमा सेंटर और उच्चस्तरीय इमरजेंसी सुविधा की बड़ी दरकार है।

क्षेत्रवासियों और सीमांत क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल की कार्ययोजना तैयार की थी। दिसंबर 2021 में विधायक ने डाकपत्थर में 12.60 करोड़ रुपये के 50 बेड के अस्पताल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा था कि अस्पताल में ट्रॉमा के साथ सभी विशेषज्ञ सुविधा मिलेगी। यह अस्पताल इमरजेंसी में प्रयोग होने वाले सभी चिकित्सा उपकरणों से लैस होगा। अस्पताल का निर्माण अब अंतिम चरण में हैं। निर्माण कार्य पूरा होने पर करीब 4.5 लाख की आबादी को इसका फायदा मिलेगा। खासकर यहां दुर्घटनाओं में घायल होने वाले मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा।
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरबर्टपुर भी नगरपालिका के पुराने भवन के दो कमरों में चल रहा है। यह अस्पताल करीब 25 हजार की आबादी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के खोला गया था। यहां उपचार तो दूर, मरीज भर्ती करने और सामान रखने तक की सुविधा नहीं है। विधायक ने अस्पताल के निरीक्षण के बाद नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया। जनवरी 2023 में 4.46 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल के भवन की नींव रखी। 11 महीने में ही अस्पताल का भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। नए साल में जनवरी में पीएचसी हरबर्टपुर के भवन के लोकापर्ण की उम्मीद जताई जा रही है।

 जौनसार बावर और पछवादून क्षेत्र में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता है। चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और पुराने अस्पतालों को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक कारगर रोड मैप तैयार किया गया। निश्चित रूप से डाकपत्थर और पीएचसी हरबर्टपुर के नए अस्पताल का लाभ जनता को मिलेगा। नए साल में दोनों ही स्वास्थ्य प्रोजेक्ट पूरे होने जा रहे हैं।

मुन्ना सिंह चौहान, विधायक, विकासनगरI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *